अनूपगढ, 24 फरवरी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश सहारन ने शनिवार को मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिले के श्रीविजयनगर क्षेत्र के गांव 43 जीबी में चल रहे मनरेगा कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मास्टर रोल के हिसाब से मजदूरों की उपस्थिति देखी तथा मजदूरों से जाब कार्ड और उन्हें मिलने वाली मजदूरी भुगतान की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि मनरेगा के तहत किया जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए और सभी मजदूर समय से मनरेगा साइट पर पहुंचे।

History Gurudwara akk sahib@SH#EP=126
इतिहास गुरुद्वारा अक्क साहिब कोलायत राज. भारत के राजस्थान राज्य के बीकानेर जिले में कोलायत हे जहा कपिल