अनूपगढ, 01 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 27 ए एवं 22 ए, घड़साना की 2 एमजीएम एवं 6 जेडब्ल्यूएम, रायसिंहनगर की श्यामगढ़ एवं सरदारपुरा बीका तथा श्रीविजयनगर की 4 बीएलडी एवं 8 एसटीडी में शिविर का आयोजन किया गया। जिला नोडल अधिकारी सुश्री प्रियंका तलानिया ने बताया कि उक्त सभी शिविरों में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने जागरूकता वैन का स्वागत कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन एवं योजनाएँ प्रदर्शित की गई। शिविर में आमजन को विकसित भारत का संकल्प दिलाया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत योजना के लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए, धरती कहे पुकार के’ के तहत कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। शिविर में हेल्थ कैंप लगाकर आमजन की विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच की गई। इसके अलावा कृषि विभाग की ओर से उन्नत खेती के संबंध में मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं नैनो फर्टिलाइजर सहित अन्य जानकारी दी गई। इसके साथ ही क्विज प्रतियोगिता सहित विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, महिलाओं, खिलाड़ियों एवं कलाकारों को पौधा और सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद शिविर में केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़े पंपलेट और बुकलेट का वितरण कर योजनाओं का प्रचार प्रसार कर वंचित नागरिकों को योजना में पंजीकृत किया गया। शिविर में उज्ज्वला सहित अन्य योजनाओं का आमजन को लाभ दिया गया।
2 जनवरी को यहां लगेगा शिविर
जिला परिषद के कार्यवाहक एसीईयो मुकेश कुमार ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 2 जनवरी को अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 59 जीबी एवं 61 जीबी, घड़साना की 22 आरजेडी एवं 9 पीएसडी, रायसिंहनगर की 66 आरबी एवं ठंडी तथा श्रीविजयनगर की 3 केएसडी एवं 7 अपीड़ी में शिविर लगेगा।