भारतीय सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक(वेटरन्स) दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

सशस्त्र बलों की देश व सुरक्षा के प्रति निस्वार्थ भक्ति और बलिदान के कारण, नागरिक करते है सुरक्षित महसूस : जिला कलेक्टर

भारतीय सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक(वेटरन्स) दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम में वीरांगनाओं, वीर माताओं, वीर पिताओं एवं वेटरन्स का किया गया सम्मान

कार्यक्रम में भारत के पहले फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा को को दी गई श्रद्धांजलि

अनूपगढ, 14 जनवरी। जिला कलेक्टर श्री अवधेश मीणा ने कहा कि भारतीय सशस्त्र सेना का देश की सुरक्षा एवं अखंडता में महत्वपूर्ण योगदान है, अनूपगढ़ सीमावर्ती जिला है जहां बॉर्डर पर देश की सुरक्षा में आर्म्ड फोर्सेस हमेशा मुस्तेद रहती है जिनके कारण हम सभी नागरिक स्वयं को महफूज और सुरक्षित महसूस करते है। उन्होंने यह बात रविवार को भारतीय सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक(वेटरन्स) दिवस पर जिला मुख्यालय पर शहीद उधम सिंह चौक पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्री अवधेश मीणा, एडिशनल एसपी श्री रायसिंह बेनीवाल, कार्यवाहक एडीएम श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई, डीएसपी श्री रामेश्वर लाल, विधायक श्रीमती शिमला नायक एवं नगर परिषद सभापति श्रीमती प्रियंका बैलान सहित अन्य नागरिकों ने कमांडर-इन-चीफ, फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान केएम करिअप्पा की उपलब्धियों और सेना में दिए गए उनके योगदान के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में वीरांगनाओं, वीर माताओं, वीर पिताओं, वीरता एवं विशिष्ट सेवा पदक धारकों, वयोवृद्ध वेटरन्स, सहभागी वेटरन्स को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों ने माल्यार्पण कर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर श्री अवधेश मीणा ने कहा कि भारतीय सशस्त्र सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ, फील्ड मार्शल के एम करिअप्पा 14 जनवरी 1953 को सेवानिवृत्त हुए थे। फील्ड मार्शल के एम करिअप्पा के अभूतपूर्व योगदान एवं सेवाओं के प्रति सम्मान देने के लिए भारतीय सशस्त्र सेनाओं के भूतपूर्व सैनिक (वेटरन्स) दिवस को प्रतिवर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आईएएस की ट्रेनिंग के दौरान मुझे जम्मू कश्मीर में ट्रेनिंग का अवसर मिला था जिसमे उन्होंने सैनिकों के जीवन और उसमें अनुशासन को बड़े करीब से देखा था, जो काफी अविस्मरणीय है। जिला कलेक्टर ने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले सशस्त्र बल के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि सशस्त्र बलों के जवानों की निस्वार्थ भक्ति और बलिदान के कारण, हमारे नागरिक सुरक्षित महसूस करते हैं और अपना सिर ऊंचा करके चलते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने विश्वभर में भारत की छवि को एक शक्तिशाली और सम्मानित राष्ट्र के रूप में रूपांतरित करने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। जिला कलेक्टर श्री मीणा ने प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह किया कि सेवारत और सेवानिवृत्त सैनिकों तथा आर्म्ड फोर्सेस को भूमि एवं राजस्व सहित अन्य तरीके की होने वाली समस्याओं का प्रमुखता एवं विशेष तौर पर समाधान किया जाए।

Share:

More Posts

स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित

मलकीत सिंह चहल इंटरनेशनल बाईक राइडर को स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनायें व बधाई

History baba bidhichanad@SH#EP=142

                                                                 इतिहास बाबा बिधि चंद बाबा बिधि चंद   एक सिख धार्मिक उपदेशक और सैन्य कमांडर थे, जो अमृतसर से

History mata kola@SH#EP=141

                                               इतिहास माता कोला माता कौलन गुरु हरगोबिंद साहिब के समय की एक आध्यात्मिक महिला थीं । कौलन का अर्थ है वह जो

History gurudwara nankana Sahib@SH#EP=140

                 इतिहास गुरुद्वारा ननकाना साहिब पाकिस्तान ननकाना साहिब, पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में स्थित एक शहर है। इसका वर्तमान नाम सिखों के पहले गुरू गुरू