इ-बाइक से भारत भ्रमण प्रथम चरण दो हजार किलोमीटर की सफलता पूर्वक यात्रा करने पर जिला प्रमुख श्रीमान कुलदीप इंदोरा द्वारा प्रोत्साहन प्रतीक देकर प्रोत्साहित किया गया प्रोत्साहन प्रतीक जिला प्रमुख प्रतिनिधि श्रीमान प्रकाश सिंह जोसन जलंधर सिंह तुर राजकुमार मेघराज द्वारा शुभकामनाओ सहित प्रदान किया गया जनचेतना जिला प्रमुख श्रीमान कुलदीप इंदोरा व् सभी भाईओ का आभार व्यक्त कर उज्वल भविष्य की कामना करता हे
स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित
मलकीत सिंह चहल इंटरनेशनल बाईक राइडर को स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनायें व बधाई