–
सेवा भारती अनूपगढ द्वारा गाडिया लोहार बस्ती में वरिष्ठ व्यवसायी जतिन चावला के सौजन्य से 8वीं, 9वीं व 10वीं के बस्ती के बच्चों हेतु नि:शुल्क कॉचिगं केंद्र का शुभारंभ जिला कलेक्टर *आदरणीय अवधेश जी मीणा के कर कमलों से किया गया
जिला कलेक्टर अवधेश मीणा द्वारा सेवा भारती द्वारा संचालित स्वर्गीय रामप्यारी चावला मैमोरियल नि:शुल्क लाईब्रेरी के भी दर्शन किए और बहनों को मार्गदर्शित किया